ओवैसी ने कांग्रेस को बताया पॉकेटमार जमात, बोले-जनेऊधारी राहुल नहीं समझेंगे मुस्लिमों का दर्द

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के चलते सैदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कांग्रेस को पॉकेटमार है। औवेसी ने कहा कि कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात में आती है। सांसद असदुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष टूरिस्टों के जैसे राज्य में आते हैं और चलते बनते हैं।
PunjabKesari
औवेसी ने कहा कि राहुल खुद को जनेऊधारी कहते हैं, वो मुस्लिमों का दर्द क्या समझेंगे। AIMIM के सांसद ने कहा कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने का प्रयास हो रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मुस्लिम समुदाय को नहीं देखना चाहती है। मोदी बार-बार हैदराबाद आ रहे हैं, वो मुस्लिम समुदाय की आवाज बंद करना चाहते हैं। बता दें कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा को लेकर 7 दिसंबर को मतदान होने हैं। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी टीआरएस और भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News