ओवैसी बोले- अगले विधानसभा चुनावों में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

Sunday, Feb 05, 2023 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी तेलंगाना में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 15 विधायकों के साथ सदन में आएगी।

ओवैसी ने विधानसभा में ‘राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव' पर बहस के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव के उस बयान पर यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया कि एआईएमआईएम के वर्तमान में सात विधायक सदन में घंटों बोल रहे हैं जबकि 105 विधायकों की संख्या वाली बीआरएस पार्टी को कितना समय मिलता है?

उन्होंने राव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘मैंने एआईएमआईएम पर केटीआर द्वारा की गयी टिप्पणियों को बहुत गंभीरता से लिया है। मैं पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से पार्टी के विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा करुंगा और अपने कम से कम 15 विधायकों की जीत सुनिश्चित करुंगा।'' उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार के साथ काम करेगी। 

 

 

rajesh kumar

Advertising