बढ़ती बेरोजगारी पर औवेसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘किसका साथ,किसका विश्वास’

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 08:09 PM (IST)

हैदराबादः एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देश में बेरोजगारी के ‘रिकॉर्ड' पर पहुंचने, खुदरा महंगाई दर के पिछले छह महीने में सबसे ऊंचे स्तर पर होने सहित कई मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को राजग सरकार पर निशाना साधा।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बेरोजगारी का रिकॉर्ड स्तर, ऑटो उद्योग में ‘अस्थायी' तौर पर उत्पादन बंद होना, मुद्रा स्फीर्ति दर का पिछले सात महीने के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचना, देश के 50 फीसदी हिस्से में सूखे जैसी स्थिति, ग्रामीण आय में नकारात्मक वृद्धि और इस सबके बावजूद सेंसेक्स का 40,000 पर होना! किसका साथ, किसका विश्वास?''

ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य हैं और भाजपा तथा राजग सरकार के आलोचक हैं। उनकी यह टिप्पणी ‘किसका साथ, किसका विश्वास' दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास' के नारे में ‘सबका विश्वास' जोड़ने के बाद आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News