ओवैसी ने लालू को दिया समर्थन, कहा- आपकी लड़ाई में हम आपके साथ हैं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन मिल गया है। सूचना के अनुसार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने  अपने एक संबोधन में कहा कि लालू साहब आप सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अकेले नहीं लड़ सकते, अगर आपको उनसे लडऩा है तो दृढता से लडऩा होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर सीमांचल को उसका अधिकार दिया जाएगा, बिहार के मुस्लिमों के जीवन में बदलाव लाया जाएगा तो उनकी एआईएमआईएम तैयार है। 


भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
इस दौरान ओवैसी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मिलकर मजबूती से लडऩा होगा। इससे पहले ओवैसी ने इंद्रेश कुमार द्वारा चीन में बनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान को आरएसएस का पाखंड बताया था। गौरतलब है कि लालू यादव 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के जीत के रथ को रोकने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के एक साथ आने की बात कह चुके हैं। लालू, ममता बनर्जी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आने की बात कह चुकी है। लालू यादव बिहार के महागठबंधन को सफल करार देते हुए भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए इसी तरह के गठबंधन पर जोर दे रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News