भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हिंदू राष्ट्र स्वीकार्य

Sunday, Oct 13, 2019 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: RSS सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान से भड़के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर इतिहास नहीं मिटा सकते हैंं। RSS सरसंघचालक भागवत यह नहीं कह सकते हैं कि हमारी संस्कृति,आस्था,पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, ना है और न ही कभी बनेगा। 

भागवत ने कहा ​था कि हम हिंदुओं का देश हैं। हम हिंदू राष्ट्र हैं। हिंदू किसी पूजा का नाम नहीं, किसी भाषा का नाम नहीं, किसी प्रांत प्रदेश का नाम नहीं। हिंदू एक संस्कृति का नाम है। जो भारत में रहने वाली सबकी सांस्कृतिक विरासत है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि भागवत हमें विदेशी मुसलमानों से जोड़ने की कितनी कोशिश करते हैं, लेकिन इससे मेरी भारतीयता कम नहीं होगी। उन्होंने आगे लिखा कि हिंदू राष्ट्र = हिंदू सर्वोच्चता। यह हमारे लिए अस्वीकार्य है।

shukdev

Advertising