हम चीन पर क्यों कर रहे हैं भरोसा? ओवैसी ने मोदी सरकार पर दागे 3 सवाल

Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने चीन भारत के बीच चल रहे विवाद को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। 

एआईएमआईएम प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के पीछे हटने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि​पीएमओ इंडिया के मुताबिक, ना कोई घुसा है, ना कोई घुसा हुआ है तब 'डी-एस्केलेशन (सेना का पीछे हटना)' क्यों ? इस दौरान ओवैसी ने मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे।

  • किसी भी सूरत में "डी-एस्केलेशन" का मतलब क्या है, चीन को वो करने देना चाहिए जो वह चाहता है?
  • पीएमओ के मुताबिक, ना कोई घुसा है, ना कोई घुसा हुआ है तब "डी-एस्केलेशन" क्यों ?
  • हम चीन पर भरोसा क्यों कर रहे हैं, जब 6 जून के समझौते के बाद उसने धोखा किया है, क्या चीन ने "डी-एस्केलेशन" का भी वादा किया था?

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों ने सोमवार को गलवान घाटी से अपने तंबुओं को हटा लिया और वे गलवान घाटी में गश्ती बिन्दु ‘प्वाइंट 14' के आसपास से 1.5 किलोमीटर तक पीछे चले गए हैं।  खबरें ये भी हैं कि चीनी सैनिकों ने पैंगोंग सो में ‘फिंगर 4' के आसपास से भी कुछ तंबू हटा लिए हैं। दोनों सेनाओं के बीच हुई बातचीत के आधार पर चीनी सेना करीब एक-दो किमी तक पीछे हट गई है। 


 

vasudha

Advertising