ओवैसी ने की ''नाथूराम गोडसे'' पर बनी फिल्म बैन करने की मांग, PM मोदी को लेकर कही यह बड़ी बात

Monday, Jan 23, 2023 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार से मांग की है कि वह महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आने वाली हिंदी फिल्म पर उसी तरह प्रतिबंध लगाए जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर लगाया गया है। यहां रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को स्पष्ट रुख अपनाना होगा और फिल्म ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध' पर प्रतिबंध लगाना होगा तथा इसे किसी सिनेमाघर में प्रदर्शित न करने दिया जाए।

हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत में औपनिवेशिक काल के कानूनों के आधार पर प्रतिबंधित कर दिया। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं... वर्ष 2002 में जब दंगे हुए तब क्या आप गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे?... बिल्कीस बानो से दुष्कर्म...एक पूर्व कांग्रेस सांसद की हत्या।'' उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं से नाथूराम गोडसे पर उनका रुख जानना चाहा। ओवैसी ने पूछा, ‘‘गोडसे ने गांधी की हत्या की। तब आजाद भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी कौन हुआ? अब एक फिल्म गोडसे पर बन रही है। क्या प्रधानमंत्री गोडसे पर बन रही इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाएंगे या या फिर लोगों से कहेंगे कि जाओ और इसे देखो।''

Yaspal

Advertising