ओवेसी का पीएम मोदी से प्रश्र: कश्मीर पर आपके पास कोई नीति है या नहीं?

Tuesday, May 23, 2017 - 05:34 PM (IST)

 नई दिल्ली: मजलिस-ए-इतिहादुल मुसलमीन के चीफ असदुदीन ओवेसी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके पास कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को सेना समाप्त नहीं कर सकती है बल्कि कुछ हद तक नियंत्रित ही कर सकती है।


ओवेसी ने कहा कि अभी तक सौलह सैन्य शिविरों पर हमले हो चुके हैं और हम पीएम मोदी की सरकार से यह पूछना चाहते हैं कि उनकी कश्मीर नीति क्या है?  क्या कोई नीति है भी या नहीं? ओवेसी ने कहा कि भाजपा कश्मीर में शासन के मामले में फेल हो गई है।


गौरतलब है कि ओवेसी अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्होंने कश्मीर को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है। इससे पहले सोमवार को नैशनल कान्फ्रेंस के चेयरमैन और श्रीनगर से सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने भी पीडीपी-भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कश्मीर के राजनीतिक हल की पैश्रवी की और कहा कि इस मामले में देरी बहुत घातक साबित होगी।

 

Advertising