इमरान खान को ओवैसी की नसीहत- भारत की चुनावी प्रक्रिया में न दें दखल

Thursday, Apr 11, 2019 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दखल न देने की सलाह दी है। उन्होंने वीरवार को कहा कि इमरान खान को भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। 


ओवैसी ने देश के आम चुनावों के बारे में उनके बयान को लेकर खान पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें देश के चुनाव में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। खान ने बुधवार को इस्लामाबाद में विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी के जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होगी।

    

ओवैसी ने कहा कि मैं इमरान खान के बयान की निंदा करता हूं। उन्हें भारत जैसे महान देश की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। एआईएमआईएम नेता हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़े है। उन्होंने चेवेल्ला संसदीय सीट के तहत एक मतदान बूथ पर अपना वोट डालने के बाद यह बात कहीं। 

vasudha

Advertising