नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने  1,200  लोगों पर लगाया जुर्माना

Saturday, Jun 12, 2021 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,260 चालान काटे गए जिनमें से 1,068 चालान मास्क नहीं लगाने और 192 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर काटे गए। 

 

गर्लफ्रेंड से मिलने जाना है, मेट्रो चलेगी क्या? युवक के इस सवाल पर DMRC बोला- 'जा जी ले अपनी जिंदगी'

पुलिस ने 19 अप्रैल से 11 जून के बीच कुल 1,29,590 चालान काटे। पुलिस ने बताया कि 1,09,075 चालान मास्क नहीं लगाने, 18,790 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने ,1,532 चालान बड़ी सभाएं करने, 72 चालान शराब पीने, पान और तंबाकू खाने पर काटे गए।

BJP छोड़ने के बाद मुकुल रॉय ने  सुरक्षा हटाने के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, नहीं मिला कोई जवाब
 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल से लागू लॉकडाउन में कई प्रकार की ढील देने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी और कहा था कि हालात सुधर रहे हैं और शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है।

vasudha

Advertising