किसी भी खतरे से निपटने को सक्षम हैं हमारे सुरक्षाबल : पीएमओ मंत्री

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 07:24 PM (IST)

जम्मू: पीएमओ राज्य मंत्री डा जतिन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी खतरे से निपटने में हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से सक्षम हैं। एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डा जतिन्द्र सिंह, जम्मू कश्मीर में किसी भी सुरक्षा खतरे से निपटने में हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं। अंतराष्ट्रीय बार्डर हो यां एलओसी जवान घुसपैंठ को रोकने में पूरी तरह से सक्षम हैं और उसी तरह से राज्य में आतंकी गतिविधियों से भी पूरी कामयाबी के साथ निपटा जा रहा है।


उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि राज्य में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे अपना बहुत अहम और बढिय़ा योगदान दे रहे हैं। वहीं डा सिंह ने जम्मू कश्मीर के राष्ट्रविरोधी तत्वों को भी खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें युवाअओं को बरगलाना छोडऩे को कहा। केन्द्रिय मंत्री ने बजुर्गों पर आधारित एक शार्ट फिल्म मुंतजर भी जारी की। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बजुर्गों की समस्याओं को हल करने के लिए अहम काम कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जिन लोगों ने सरकारी नौकरी नहीं की या कोई और नौकरी भी नहीं की, उन्हें भी सेवानिवृति की आयु के बाद पैंशन मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News