स्कूलों में पीनेयोग्य साफ़ पानी मुहैया करवाने के आदेश

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:39 PM (IST)



चंडीगढ़, 29 जुलाई:(अर्चना सेठी) पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को साफ़ सुथरा पीने वाले पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए ।


 बैंस ने कहा कि बरसात के मौसम में पानी से कई कई रोग होने का खतरा रहता है इस लिए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ज़रूरी है कि विद्यार्थियों को स्कूल में साफ़ सुथरा पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाया जाए और साथ ही स्कूल में बरसाती पानी न इकट्ठा होने दिया जाए।

आज शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के स्कूल मुखियां/ स्कूल मैनेजमेंट समितियाँ को आदेश भी जारी कर दिए गए है कि वह स्कूलों में पीने वाले पानी की साफ़- सफ़ाई रुटीन बेसिस पर करवाए और स्कूलों में पीने वाले पानी की टैंकियों को ढक कर रखा जाए और इन की सफ़ाई, कलोरीनेशन समय- समय पर करवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News