मुद्दों के अभाव में ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है विपक्ष: आठवले

Sunday, Aug 04, 2019 - 12:30 AM (IST)

पुणे: केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। आठवले ने यह बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की हाल ही में ईवीएम के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई मुलाकात के संदर्भ में कही।

उन्होंने कहा विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। वीएम कांग्रेस के शासनकाल में लाई गईं न कि सत्तारूढ़ भाजपा के शासनकाल में। मतपत्रों की गिनती समय लेती है और उसमें फर्जी मतदान भी होता है।"

shukdev

Advertising