सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं मिले: खडग़े

Friday, Dec 15, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज आरोप लगाया कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दिए। 


शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि संसद का शीतकालीन सत्र सार्थक होगा। कल भी हमारी सर्वदलीय बैठक हुई, उसमें भी स्‍वर यही है कि देश को आगे बढ़ाने की दिशा में इस सदन के सत्र का उपयोग सकारात्‍मक रूप से हो। बहरहाल, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर जवाब नहीं दिया। 


खडग़े ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में न तो प्रधानमंत्री और न ही संसदीय कार्य मंत्री ने हमारी ओर से उठाए गए मुद्दों पर जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल हमारी बात सुनी। उन्होंने केवल सुझाव दिया और चले गए जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि संसद सत्र 5 जनवरी तक चलेगा और इसमें 14 बैठकें होंगी।
 

Advertising