तमिलनाडु: काले झंडे दिखाकर मोदी का विरोध करेंगे विपक्षी दल

Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:45 PM (IST)

चेन्नई : तमिलनाडु में कुछ विपक्षी पार्टियां और तमिल संगठनों ने बुधवार को कहा कि वे गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। यह कदम ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने लोगों से अपने घरों के ऊपर काले झंडे लगाकर प्रधानमंत्री यात्रा का विरोध करने के लिए कहा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 अप्रैल को तमिलनाडु आएंगे जहां वह कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10 वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो-2018 का उद्घाटन करेंगे , जहां रक्षा उपकरणों की विशाल प्रदर्शनी लगाएगी जाएगी। एमडीएमके महासचिव वाइको ने कहा कि उनकी पार्टी यहां लिटिल माउंट में कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ विश्वासघात करने को लेकर मोदी के दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। टी वेलमुरुगन ने भी कहा कि उनका संगठन भी काला झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।  

Punjab Kesari

Advertising