मोदी-शाह से मुकाबले को इसलिए एकजुट नहीं हो पा रहे विपक्षी दल!

Friday, Aug 25, 2017 - 08:07 AM (IST)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने देश की सियासत में भाजपा को उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां मौजूदा वक्त में उसके मुकाबले कोई नहीं है। ऐसे में मोदी के सामने चुनौती बनने के लिए कई स्तर से विपक्षी दलों को एकजुट करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं लेकिन ये प्रयास वजूद में आने से पहले ही बिखर जाते हैं जबकि विपक्षी दलों का ग्राफ  दिन-ब-दिन नीचे आता जा रहा है।

इन दिनों कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, राजद, ए.आई.ए.डी.एम.के., डी.एम.के., वामपंथी दल, एन.सी.पी., समाजवादी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भाजपा ही है। हर पार्टी जानती है कि वह अकेले भाजपा से मुकाबला नहीं कर सकती। नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष के एकजुट न होने की सबसे बड़ी वजह नेतृत्व की है। कांग्रेस से लेकर सभी विपक्षी दल मोदी से मिलकर लड़ना चाहते तो हैं लेकिन इस लड़ाई का नेतृत्व कौन करेगा, इस सवाल पर बात अटक जाती है।

Advertising