अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस की पोल खुली: जावड़ेकर

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 10:00 PM (IST)

पुणे: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दावा किया कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस की पोल खुल गई और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाने से यह साफ हो गया कि विपक्षी पार्टी ‘‘ नौटंकी ’’ का सहारा ले रही है क्योंकि उसके पास चर्चा के लिए कोई विषय ही नहीं बचा है। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत - फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान समझौते के बारे में कांग्रेस के आरोप ‘‘ निराधार ’’ और ‘‘ झूठे ’’ हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान और राहुल गांधी के अपरिपक्व भाषण के बाद कांग्रेस की पूरी तरह से पोल खुल गई है और यह साफ हो गया है कि पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है।’’ जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाकर कांग्रेस नौटंकी का सहारा ले रही है क्योंकि वे किसी भी मुद्दे को सामने रखने में नाकाम रहे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News