नोटबंदी पर नीतीश ने विपक्ष को दिया झटका, लिया ये फैसला

Sunday, Nov 27, 2016 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए विपक्षी दल 28 नवंबर को भारत बंद की घोषणा की है। इस मामले में संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने वाली कांग्रेस, ममता बनर्जी और मायावती जैसे कई बड़े नेता एकजुट होकर मोदी पर दबाव बनाना चाहते हैं। ऐसे में विपक्ष को नीतीश सरकार की ओर से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देने का फैसला किया है। खुद नीतीश नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से पूरे हफ्ते संसद की कार्रवाई ठप रही। अब सोमवार को विपक्ष आक्रोश दिवस मनाएगा, वहीं राज्यों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि इस मामले में सरकार पर सीधा हमला करने वाली ममता बैनर्जी खुद अपने राज्य में इसी मुद्दे पर लेफ्ट पार्टियों की हड़ताल को गलत बता रही हैं। मायावती के भी इस मुद्दे पर तीखे तेवर बरकरार है। दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत बंद के विरोध में एक बड़ी जनसमर्थन यात्रा निकाली गई।

Advertising