त्रिपुरा में विपक्षी सांसदों पर हमला: केरल के सीएम बोले- जघन्य कृत्य के पीछे ‘‘संघ परिवार के गुंडे'''' शामिल

Saturday, Mar 11, 2023 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने त्रिपुरा में विपक्षी सांसदों और विधायकों के एक तथ्यान्वेषी दल पर हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि इस ‘जघन्य कृत्य' के पीछे ‘‘संघ परिवार के गुंडे'' शामिल हैं। उन्होंने बीती रात ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा जाने वाले विपक्षी सांसदों के तथ्यान्वेषी दल पर संघ परिवार के गुंडों द्वारा हमला निंदनीय है।

यह त्रिपुरा में कानून और व्यवस्था को बहाल करने की आवश्यकता को दर्शाता है। त्रिपुरा में आतंक के इस शासन को हराने के लिए लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होना चाहिए।'' गौरतलब है कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने के लिए पहुंचे वामपंथी दल और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के तथ्यान्वेषी दल पर शुक्रवार को सिपाहीजाला जिले में हमला हुआ था।

पुलिस ने बताया, तथ्यान्वेषी दल की यात्रा के दौरान नारेबाजी की सूचना मिली थी और उनके वाहनों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया था। हालांकि, हमले में आठ-सदस्यीय टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है। त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। 

rajesh kumar

Advertising