विपक्ष के विधायक काली टोपी पहनकर पहुंचे सदन, स्पीकर ने कार्रवाई से किया निलंबित

Wednesday, Jan 24, 2018 - 11:26 AM (IST)

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगलवार को काली टोपी पहनकर सदन में पहुंचे। इस पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी विधायकों को सदन की कार्रवाई से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, झामुमो(झारखंड मुक्ति मोर्चा) के विधायकों ने काली टोपी पहनकर सदन की कार्रवाई कर विरोध किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से विधायकों को समझाने को कहा, इसके बावजूद भी विधायकों ने एक ना सुनी और विरोध जारी रखा। 

इस उपरांत विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय की सलाह पर काली टोपी पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी विधायकों को मंगलवार को सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया।
 

Advertising