JDU के मोदी कैबिनेट में शामिल ना होने पर विरोधियों को मिली राहत

Monday, Sep 04, 2017 - 11:15 AM (IST)

पटनाः जदयू को मोदी कैबिनेट में जगह ना मिलने पर पार्टी के विरोधियों को बहुत राहत मिल रही है। जदयू के विरोधियों में सबसे ऊपर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई असर चाहे ना हुआ हो लेकिन लालू यादव बहुत खुश हैं और अपनी इस खुशी को वो लगातार ट्वीट करके जाहिर कर रहें हैं।

जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का कहना है कि उन्हें मोदी कैबिनेट से कोई प्रस्ताव नही मिला था इसलिए उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा ही नही। उनका कहना है कि कैबिनेट के इस बदलाव में केवल भाजपा संसद के सदस्य शामिल हुए हैं। भाजपा ने अपने किसी घटक दल को प्रस्ताव नहीं दिया था। ऐसे में भाजपा द्वारा जदयू को नजर अंदाज करने की बात कहना उचित नही है। जदयू का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के न्यौते पर पार्टी ने एनडीए में शामिल होकर सरकार बनाई है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का कहना है कि भाजपा का विश्वास नीतीश कमार से उठ चुका है इसलिए भाजपा जदयू कोे इग्नोर कर रही है।  

Advertising