एमएलए रशीद के साथ पुलिस की बदसलूकी का विधानसभा में विरोध, सरकार ने कार्रवाई की मांग

Friday, Feb 09, 2018 - 02:57 PM (IST)

जम्मू:  वीरवार शाम को पुलिस द्वारा इंजीनियर रशीद के साथ की गई बदसलूकी का नैशनल कान्फ्रेंस ने विधानसभा का कड़ा विरोध किया। नैकां के विधायक अल्ताफ कालू ने कहा कि एक तो पुलिस ने विधायक को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान पांच अन्य लोग भी घायल हो गए। नैकां विधायक अली मोहम्मद सागर, उसमान मजीद, मियां अल्ताफ और मोहम्मद यूसुफ तारीगामी भी अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए और विरोध जताने लगे।


नैकां विधायकों ने स्पीकर कविन्द्र गुप्ता का ध्यान इस बात की तरफ दिलाने की कोशिश की। उन्होंने स्पीकर से कहा कि वह उस वीडियो को भी देखें जिसमें विधायक को घसीटा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। विधायकों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संसदीय मामलों के मंत्री अब्दुल्ल रहमान वीरी ने कहा कि सरकार इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।
 

Advertising