Operation Sindoor: भारत का सबसे बड़ा दुश्मन ढेर, मारा गया कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। 7 मई की आधी रात को भारतीय सेना और वायुसेना के संयुक्त ऑपरेशन ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को पल भर में ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सरकार से लेकर सेना तक हर कोई सकते में है। पाकिस्तानी नेता भले ही जवाबी कार्रवाई की धमकियां दे रहे हों लेकिन हकीकत यह है कि भारत की इस अचूक एयर स्ट्राइक ने उनके डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट्स, खुफिया एजेंसी और सेना सबको फेल कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है जिनमें एक ऐसा खूंखार आतंकी भी शामिल है जिसने 1999 में एक भारतीय विमान को हाईजैक करने की खतरनाक साजिश रची थी।
ऑपरेशन सिंदूर में खत्म हुआ कंधार कांड का सरगना
'ऑपरेशन सिंदूर' की इस बड़ी कार्रवाई में कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड भी मारा गया है। यह और कोई नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकी और सुप्रीम कमांडर अब्दुल रऊफ अज़हर है। इसी अब्दुल ने दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC-814 के अपहरण की साजिश को अंजाम दिया था। इस विमान हाईजैक के अलावा भी अब्दुल कई अन्य बड़े आतंकी हमलों में महत्वपूर्ण रूप से शामिल रहा था।
मसूद अज़हर का भाई भी नहीं बचा
अब्दुल रऊफ अज़हर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था और वह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का सगा भाई था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हुए सटीक एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना पूरी तरह से तबाह हो गया और इसी हमले में अब्दुल रऊफ अज़हर भी मारा गया। इस सफलता ने भारत को एक और मोस्ट वांटेड आतंकी को ठिकाने लगाने में बड़ी कामयाबी दिलाई है।