महाराष्ट्र में शुरू हुआ 'ऑपरेशन लोटस', इन 4 नेताओं को नंबर जुटाने की जिम्मेदारी

Sunday, Nov 24, 2019 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच सरकार बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए बीजेपी ने विधायकों को जुटाने के काम में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार नेताओं की एक टीम भी बना दी है, जिसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती है।

बीजेपी ने नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक और बबनराव पचपुते को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। ये चारों नेता पहले शिवसेना या एनसीपी या फिर कांग्रेस में रह चुके हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नारायण राणे ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था।

Yaspal

Advertising