4 राज्यों में राज्यसभा की 4 ‘खुली सीटों’ के लिए लड़ाई

Sunday, Feb 11, 2018 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः इस समय सबकी नजरें राज्यसभा की 4 अलग-अलग सीटों पर टिकी हुई हैं। 4 राज्यों में होने वाले इन चुनावों को ‘खुले चुनाव’ समझा जा रहा है। ये 4 सीटें किसी ऊंचे बोलीकार द्वारा ही हासिल की जा सकती हैं या फिर इन सीटों को वह व्यक्ति ही प्राप्त कर सकेगा जो सियासी गठजोड़ करना जानता है।

राज्यसभा की 61 सीटों पर जल्द ही चुनाव होंगे पर इनमें 4 सीटें बेहद नाजुक हैं। बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी बंगाल की इन 4 सीटों के लिए हालत नाजुक है क्योंकि कोई भी एक सियासी पार्टी अपने दम पर ये सीटें नहीं जीत सकती तथा इन सीटों को जीतने के लिए योग्यता दिखानी पड़ेगी।

Advertising