मंगल ग्रह पर जीवन का एक और राज खुला, ऑक्सीजन के मिले सुबूत

Thursday, May 12, 2016 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: मंगल ग्रह को लेकर हो रहे खुलासों के बीच अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा एक और बड़ा दावा किया है। नासा का कहना है कि मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन है। यह दावा इस बात को पुख्ता करता है कि वहां पर जीवन की संभावनाएं हैं। इससे पहले नासा मंगल ग्रह पर पानी होने का दावा किया था। सोफिया टेलीस्कोप को कण मिलने से मंगल ग्रह के बारे में राजों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया।
 
 
बताते हैं कि इस एटॉमिक ऑक्सीजन में धरती पर मिलने वाली ऑक्सीज से एक कण कम है। इसके बावजूद इससे ओजोन परत का निर्माण हो सकता है। सोफिया के प्रोग्राम डायरेक्टर डाना बैकमैन बताते हैं कि मार्स पर ऑक्सीजन का मिलना हमारे लिए वहां जीवन की संभावनाएं तलाशने वाली पहेली का अहम हिस्सा है। गौर हो कि नासा पहले वहां पानी होने की पुष्टि कर चुका है।
Advertising