ओपी कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 06:57 PM (IST)

भोपाल : गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने उन्हें मप्र के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अवकाश पर रहने के कारण राष्ट्रपति की ओर से गुजरात के राज्यपाल कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

आनंदीबेन अवकाश पर 10 दिन से अधिक समय के लिए यूरोप दौरे पर जा रही हैं। दस दिन से अधिक अवकाश होने पर प्रावधान है कि किसी दूसरे राज्य के राज्यपाल को प्रभार सौंपा जाए। इसलिए कोहली को मध्य प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष सीता सरन शर्मा, जनसंम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व मुख्यमत्री बाबूलाल गौर, लोकायुक्त न्यायमूर्ति नरेश गुप्ता तथा उप-लोकायुक्त न्यायमूर्ति उमेश चंद्र माहेश्वरी, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल कोहली के शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें पुलिस बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News