स्टॉक में सिर्फ डेढ़ दिन का कोयला, दिल्ली में फिर बिजली संकट

Thursday, Jun 28, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: ‘आप’ सरकार ने दिल्ली-एन.सी.आर. के पावर प्लांट में कोयले के स्टॉक की कमी का मुद्दा एक बार फिर से उठाते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। दिल्ली के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली-एन.सी.आर. के थर्मल जैनरेटिंग स्टेशनों में कोयले का 15 दिन का स्टॉक होना चाहिए लेकिन आज स्थिति यह है कि केवल एक-डेढ़ दिन का कोयला ही बचा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से लगातार कोयले के स्टॉक में कमी आ रही है और इस समय केवल 90 हजार मीट्रिक टन कोयला है जबकि 15 दिनों के स्टॉक के हिसाब से 8.40 लाख टन कोयला होना चाहिए। अगर इसी तरह से कोयले में कमी होती रही तो दिल्ली में बिजली की सप्लाई पर असर पड़ेगा।

Seema Sharma

Advertising