देश में केवल एक चुनाव आयुक्त, मोदी सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिएः खरगे

Sunday, Mar 10, 2024 - 01:15 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि देश में अब केवल एक चुनाव आयुक्त है और इस पर मोदी सरकार को उचित स्पष्टीकरण देना चाहिए। खरगे ने शनिवार को सोशल मीडिया‘‘एक्स‘'पर एक पोस्ट में कहा‘‘भारत में अब केवल एक चुनाव आयुक्त है, जबकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होनी है। क्यों‘‘। 

उन्होंने कहा कि यदि हम अपने स्वतंत्र संस्थानों के व्यवस्थित विनाश को नहीं रोकते हैं, तो लोकतंत्र पर तानाशाही द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) अब गिरने वाली अंतिम संवैधानिक संस्थाओं में से एक होगी। 

खरगे ने कहा कि चुनाव आयुक्तों के चयन की नई प्रक्रिया ने अब प्रभावी रूप से सारी शक्तियां सत्ताधारी दल और प्रधानमंत्री को दे दी हैं, तो कार्यकाल पूरा होने के बाद भी नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इन सवालों का जवाब और उचित स्पष्टीकरण देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

Pardeep

Advertising