तेलंगाना में सिर्फ केसीआर के परिवार को मिला रोजगार : मुख्यमंत्री बघेल

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम लागू करती है, जबकि भाजपा के ‘गुजरात मॉडल' से साठगांठ वाले पूंजीपतियों और तेलंगाना में ‘परिवार शासन' के ‘बीआरएस मॉडल' को फायदा हो रहा है।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और पार्टी सांसद ए. रेवंत रेड्डी द्वारा ‘हाथ से हाथ जोड़ो' पदयात्रा के तहत तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बघेल ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार और भाजपा नीत केंद्र सरकार दोनों ‘लूट' में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाना चाहिए, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के परिवार के कई सदस्यों को राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सत्ता में आने के बाद सरकार में पद मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News