असम: काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखा देश का इकलौता 'गोल्डन टाइगर', लोग शेयर कर रहे फोटो

Monday, Jul 13, 2020 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में देश का पहला और इकलौता गोल्डन टाइगर देखा गया है। सोशल मीडिया पर इशकी फोटो काफी शेयर की जी रही है। इस गोल्डन टाइगर की फोटो एक फोटोग्राफर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान ली। लोग इसे टैबी और स्ट्रॉबेरी टाइगर के नाम से बुला रहे हैं। इस टाइगर का रंग सोने जैसा है और इसके शरीर पर लाल और भूरे रंग की पट्टियां हैं। अपने यूनिक रंग की वजह से ही यह काफी चर्चा में है।

IFS ऑफिसर परवीन कासवां ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दुर्लभ टाइगर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने फोटोग्राफर मयुरेश हेंद्रे को बधाई दी क्योंकि मयुरेश ने ही इस टाइगर की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। परवीन कासवां ने ट्वीट किया कि सकता है जींस में आए बदलाव की वजह से इसका रंग ऐसा हो लेकिन ये बेहतरीन है और दुर्लभ भी है।

Seema Sharma

Advertising