अगले साल से केवल बीएस-6 वाहन ही उपलब्ध होंगे: जावड़ेकर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 05:20 AM (IST)

नई दिल्लीः पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि अगले साल से केवल बीएस-6 वाहन ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अभी देश में 20-22 प्रतिशत प्रदूषण इन वाहनों के कारण होता है।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में, बीएस-6 ईंधन शुरू किया गया। अगले साल से उपलब्ध होने वाले वाहन बीएस-6 ईंधन के अनुकूल होंगे। पेरिफेरल वे का महज एक छोटा हिस्सा बनना शेष रह गया है और जो बाईपास 20 वर्षों में नहीं बन पाया था, वह पूरा हो गया है।
PunjabKesari
आज करीब 60,000 ट्रक, जिनका दिल्ली में कोई काम नहीं रहता है, अब दिल्ली में प्रवेश नहीं करते हैं।'' मंत्री ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ दिल्ली में नहीं है, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भी है। मंत्री ने कहा कि प्रदूषण से लड़ना रोज का काम है लेकिन देश सुधार की दिशा में है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News