UPI Payment: ऑनलाइन पैसे ट्रांजेक्शन वालों के लिए बड़ी खबर, बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट...

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन पैसे ट्रांजेक्शन वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की एक विशेष सेवा के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इससे उन यूजर्स को फायदा होता है जिनका डेटा खत्म हो गया हो या वे नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हों।

फीचर फोन से भी कर सकते हैं UPI लेनदेन
NPCI द्वारा UPI के तहत दी गई इस सुविधा का फायदा स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि फीचर फोन यूजर्स भी उठा सकते हैं। अगर आप बटन वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब भी UPI लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए IVR नंबर का उपयोग किया जाता है।

कैसे करें UPI पेमेंट?
फीचर फोन यूजर्स 6366200200, 080-45163666, या 080-45163581 पर कॉल करके अपनी UPI ID वेरीफाई कर सकते हैं और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके लेनदेन कर सकते हैं।

ऑफलाइन UPI पेमेंट के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट के लिए यूएसएसडी (*99#) का तरीका अपना सकते हैं। यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

- अपने फोन के डायलर में *99# नंबर डायल करें।
-स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन्स में से अपनी भाषा चुनें।
-इसके बाद अपना बैंक खाता और IFSC कोड दर्ज करें।
-जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-अब जितनी रकम भेजनी है, वह दर्ज करें और ‘सेंड’ पर क्लिक करें।
-ट्रांजेक्शन पूरा होते ही अपना UPI PIN दर्ज करें।
-इस आसान प्रक्रिया से बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट का फायदा उठा सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News