भारत में कोरोना वायरस टेस्ट की Online बुकिंग, इस कंपनी ने शुरू की सर्विस

Tuesday, Mar 31, 2020 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या देखकर बेंगलुरु की कंपनी प्रेक्टो ने इसके टेेस्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की घोषणा की है। दरअसल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखते हुए कंपनी प्रेक्टो ने कोरोना वायरस की जांच की यह सुविधा दी है। प्रेक्टो यह टेस्ट Thyrocare के साथ मिलकर कर रही है। प्रेक्टो ने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस टेस्ट के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन, फिजिशियन द्वारा अटेस्टेट किया गया टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म और एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी। इस टेस्ट के लिए 4500 रुपए देने होंगे।

प्रेक्टो ने फिहाल ये सर्विस मुंबई में शुरू की है लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में भी शुरू किया जाएगा। टेस्ट की बुकिंग के लिए Practo या Thyrocare की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद कंपनी के अधिकारी उन लोगों के घर जाकर उनके सैंपल लेंगे। Practo ने कहा कि इस दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नियमों का ध्यान रखा जाएगा और पूरी सावधानी बरती जाएगी और दो दिन बाद ही टेस्ट की रिपोर्ट को भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कंपनी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ही यह कदम उठाया गया है ताकि उन्हें लंब समय तक अपने टेस्ट का इंताजर न करना पड़े।

Seema Sharma

Advertising