पांच दिनों बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एकतरफा ट्रेफिक बहाल

Saturday, Mar 02, 2019 - 12:57 PM (IST)

जम्मू: लैंडस्लाइड और बारिश के कारण फिसलन से पांच दिनों तक बंद रहने के बाद शनिवार को तीन सौ किलोमीटर लंगे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को एक तरफा ट्रेफिक के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को भी जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी है। हाईवे हजारों गाडिय़ां फंसी हुई हैं।


जम्मू और श्रीनगर को जोडऩे वाले एक मात्र नेशनल हाईवे को सोमवार को बंद किया गया था। कारण था रामबन के पास जगह-जगह हुई लैंडस्लाइड। वहीं रोड क्लीयर होने के बाद गाडिय़ों को श्रीनगर के लिए छोड़ा जा रहा है पर इनमें सबसे पहले प्राथमिकता ट्रकों को दी जा रही है। ट्रेफिक विभाग के अनुसार जवाहर सुरंग के पास तीन ईंच तक बर्फ जम चुकी है। मौसम विभाग ने भी रविवार शाम तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।
 

Monika Jamwal

Advertising