श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक तरफ यातायात बाधित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 12:59 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सडक़ों को चौड़ा करने तथा मरम्मत के काम के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक तरफ यातायात बाधित है। इसके कारण अगले आदेश तक राजमार्ग पर एक ओर से आने वाले तेल के टैंकरों समेत अन्य सैंकडों भारी वाहनों को रोक दिया गया है। यातायात पुलिस के अधिकारी ने सुबह बताया कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात के आवागमन को लेकर कुछ रोक लागू की गयी है।

कई जगहों पर खासकर रामबन और रामसु के बीच सडक़ को चौड़ा करने और मरम्मत का काम जारी होने के कारण राजमार्ग पर एक तरफ के भारी वाहनों को रोका गया है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वहीं हल्के वाहन कुछ पाबंदियों के साथ दोनों ओर से चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज भारी वाहन पहले की तरह जम्मू से श्रीनगर की ओर चलते रहेंगे लेकिन श्रीनगर से जम्मू आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगायी गयी है। हल्के वाहन का दोनों ओर से आवागमन जारी रहेगा। लद्दाख को कश्मीर को जोडऩे वाला राजमार्ग बंद रहेगा। शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोडऩे वाला ऐतिहासिक मुगल रोड हिमपात और फिसलन के कारण बंद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News