''वन स्टेशन वन प्रोडक्ट'' योजना का विस्तार, महिला कारीगरों को सशक्त बनाना है मकसद

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत भर के रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय शिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सरकारी योजना वन स्टेशन वन प्रोडक्ट ने पूरे देश में विकास देखा है। अकेले सेंट्रल रेलवे में 157 आउटलेट हैं, जो इस पहल के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेंट्रल रेलवे में, भुसावल डिवीजन 25 ऑपरेशनल OSOP आउटलेट संपन्न और सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

भुसावल मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे का कहना है कि, "यह स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है।" इन सभी का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। "वोकल फॉर लोकल" को के विजन से शुरू होकर, इस योजना ने OSOP पहल ने भुसावल डिवीजन में महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

महिला उद्यमी भुसावल और जलगांव में पैठणी साड़ियों और पर्स से लेकर पैक्ड रोस्टेड प्रोडक्ट्स और अकोला में बांस शिल्प तक के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन महिलाएं कर रही हैं। इन उद्यमों को लीड निम्न-आय वर्ग की महिलाएं कर रही हैं। पांडे ने कहा कि ये आउटलेट न केवल लाभ कमाने का मौका, बल्कि वे समुदाय की अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News