महबूबा की पीडीपी को एक और झटका, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

Monday, Feb 11, 2019 - 11:55 AM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) को रविवार को एक और झटके का सामना करना पड़ा जब पार्टी के एक पूर्व विधायक ने पी.डी.पी. से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के एक और पूर्व विधायक डॉ. शफी अहमद वानी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है। 61 वर्षीय डॉ. शफी पिछले चुनाव में बडगाम जिले के बीरवाह से पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हाल ही में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।


वानी को 2008 में विधानसभा चुनावों के दौरान पी.डी.पी. टिकट पर बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुना गया था। उन्होंने नैशनल कांफ्रैंस के उम्मीदवार प्रो. अब्दुल मजीद मतु को हराया था। वानी को 2014 में फिर से पी.डी.पी. ने टिकट दिया था लेकिन इस बार वह तीसरे नंबर पर रहे। इस चुनाव में नैशनल कांफ्रैंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने चुनाव जीता था। उमर को 23717 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के नजीर अहमद खान को 22807 और वानी को 17523 वोट मिले थे। 
 

Monika Jamwal

Advertising