जीका वायरस का केरल में सामने आया एक और मामला, 38 लोग अब तक हो चुके हैं संक्रमित

Wednesday, Jul 21, 2021 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जीका वायरस का केरल में एक और नया मामला सामने आया है। इस वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक 38 लोग इस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने अपने बयान में बताया है कि जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पाई गई है। उनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था।

मंत्री का कहना है कि आठ मरीज उपचाराधीन है और उनका स्वास्थ्य फिलहाल संतोषजनक है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि बीते कल दो और व्यक्तियों में जीका वायरस का पता चला था, जिसके बाद इनकी संख्या 37 हो गई थी और आज यह 38 हो गई।

Hitesh

Advertising