कश्मीर के एक और पढ़े लिखे युवक ने चुनी आतंक की राह

Friday, Jun 01, 2018 - 05:52 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला से एक युवक ने सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ तस्वीर जारी करके आतंकी रैंकों में शामिल होने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि युवक अल-बदर आतंकी संगठन का हिस्सा बन गया है।  सोशल मीडिया पर जारी बंदूक के साथ तस्वीर के अनुसार आतंकी बने युवक की पहचान ऐजाज अहमद पॉल पुत्र अब्दुल रशीद पॉल निवासी लोसदानिव इमामसाहिब के रुप में हुई है। उसका कोड नाम सलाहुद्दीन भाई है। वह गत दो दिनों से लापता था। ऐजाज ने बी.एस.ए. की डिग्री हासिल की है। सूत्रों के अनुसार यह किसी भी युवक की पहली तस्वीर है जिसने आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल होने की घोषणा की क्योंकि आतंकवाद में शामिल होने वाले युवक ज्यादातर हिजबुल, लश्कर और जैश संगठनों में शामिल होते हैं। 


हालांकि, सूत्रों के अनुसार कम ज्ञात आतंकी संगठन अल-बदर श्रीनगर और गांदरबल जिलों में सक्रिय हैं।  पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने युवक के लापता होने की जानकारी प्राप्त की है।  उन्होंने कहा कि परिवार ने अभी तक संबंधित पुलिस थाने से संपर्क नहीं किया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बारे में अधिकारी ने कहा कि हम तस्वीर की प्रामाणिकता का पता लगा रहे हैं और सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। इस समय निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising