अरुणाचल में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की हुई मौत, अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 296 पर पहुंची

Saturday, Feb 19, 2022 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 296 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इसी बीच, उत्तर-पूर्व राज्य में संक्रमण से लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आये जबकि 53 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 64,244 हो गयी है तथा संक्रमण से स्वस्थ होनों वालों की संख्या बढ़कर 63,597 हो गयी है जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 351 है।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 14 मामले तवांग से आये हैं जबकि नामसाई तथा पश्चिमी कमेंग से पांच-पांच, लोंगडिंग से चार तथा ईटानगर राजधानी कॉम्प्लेक्स और ऊपरी सियांग से तीन-तीन मामले सामने आये हैं। संक्रमण के नए मामलों में 23 मामले बिना लक्षण के हैं तथा 21 मामले लक्षणों वाले हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 783 नमूनों की जांच होने से कुल जांच किये गए नमूनों की संख्या बढ़कर 12,58,774 हो गयी है। शनिवार को पॉजिटिविटी दर 5.6 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमणमुक्त दर 98.99 प्रतिशत है, पॉजिटिविटी दर 0.55 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है।

Hitesh

Advertising