उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई एक और मौत, सामने आए 43 नए मामले

Sunday, Jul 25, 2021 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब तक 22,750 हो गई है जबकि 43 नए मरीजों के साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 17,08,155 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोंडा जिले में एक मरीज की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इस समय 868 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 66 मरीज ठीक हुए हैं और प्रदेश में अब तक 16,84,537 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में दो लाख 50 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल छह करोड़ 40 लाख से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी हैं। यहां जारी एक बयान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में संक्रमण कम होने के बावजूद जांच कम नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश, देश में सर्वाधिक 04 करोड़ 43 लाख से अधिक कोविड टीके की खुराक लगाने वाला पहला राज्य है।

 

Hitesh

Advertising