केरल में मिला ज़ीका वायरस का एक और मामला, अब तक 15 लोगों में दिखे इसके लक्षण

Sunday, Jul 11, 2021 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  केरल में जीका वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में ज़ीका वायरस के कुल मामलों की संख्या 15 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि  जीका संक्रमण की रोक-थाम के लिये कार्रवाई योजना तैयार की गयी है। 

मानसून का इंतजार हुआ और लंबा, जानिए इस बार क्या कहती है  IMD की भविष्यवाणी ?

जीका वायरस की स्थिति पर नजर रखने और मामलों के प्रबंधन में राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए विशेषज्ञों का छह सदस्यीय केंद्रीय दल दक्षिणी राज्य भेजा गया था। केरल में मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया। 

राजस्थान को राहत! वीकेंड कर्फ्यू खत्म, लॉकडाउन में छूट और सिनेमा घरों को खोलने की मिली इजाजत
 

जीका के लक्षण डेंगू की तरह हैं जिनमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होना शामिल है। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा था कि केरल में जीका संक्रमण के मामले सामने आए हैं और यह अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि यह विषाणु डेंगू और चिकुगुनिया फैलाने वाले एडीस मच्छर से फैलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों को रोकने के लिए जिला तथा राज्य स्तर की इकाइयों को और मजबूत किया जाएगा।

vasudha

Advertising