आतंकी विरोधी अभियानों के बावजूद एक और युवक बना आतंकी

Monday, Nov 12, 2018 - 09:42 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में लगातार हो रही मुठभेड़ों और आतंकी विरोधी अभियानों के अलावा सेना तथा पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) के मौखिक प्रयासों के बावजूद आतंकवाद में गिरावट का कोई संकेत नही दिख रहा हैं। दरलसल, सेना के प्रमुख लगातार स्थानीय कश्मीरी युवाओं को हथियार छोडऩे और लोगों को उनके बच्चों को आतंकवाद से दूर रखने के लिए अपील की जा रही है। हालांकि, आतंकवाद तेजी से बढ़ रहा हैं क्योंकि आतंकी रैंकों को मजबूत करने के लिए एक और स्थानीय युवक ने हथियार उठा लिया है। बताया जा रहा है कि इस साल अभी तक कम से कम 150 से ज्यादा युवाओं ने हथियार उठा लिए हैं। 


इसी दौरान दक्षिण कश्मीर से एक और युवक ने हथियार उठा लिया और आतंकी रैंकों में शामिल होने की घोषणा के लिए सोशल मीडिया पर ए.के. 47 राइफल के साथ तस्वीर वायरल हो गई है। युवक की पहचान नसीर अहमद पंडित पुत्र मोहम्मद रजब पंडित निवासी करीमाबाद पुलवामा के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले युवक घर से भागा और लापता हो गया। इस दौरान परिवार ने उसकी हर जगह तलाश की और आज सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल हो गई। युवक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि वह तस्वीर की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। 

Monika Jamwal

Advertising