एनआईए ने पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के आतंकी संपर्कों के मामले में एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Tuesday, Oct 13, 2020 - 12:02 PM (IST)


श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह से जुड़े मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन को मदद उपलब्ध कराने को लेकर सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। सिंह को इस साल के शुरू में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकी कमांडर नवीद बाबू के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनआईए के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बाबू से संबंधित मामले में बडगाम निवासी तफाजुल हुसैन पारिमू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पारिमू ने तारिक मीर नाम के एक अन्य आरोपी को हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

मीर शोपियां के माल्देरा गांव का सरपंच था जो पारिमू से हथियार लेकर इन्हें शोपियां में हिज्बुल आतंकियों को पहुंचाता था। सिंह, बाबू और दो अन्य को जनवरी में तब गिरफ्तार किया गया था जब वे एक वाहन से जम्मू जा रहे थे। यह वाहन दविंदर सिंह का निजी वाहन था। एनआईए द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में दायर आरोपपत्र में सिंह और अन्य पर पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों तथा दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के सदस्यों की मदद से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया गया है।

 

आरोपपत्र में सिंह के अतिरिक्त बाबू, उसके भाई सैयद इरफान अहमद, इरफान शफी मीर के नाम शामिल हैं। एनआईए द्वारा बाद में पूर्व सरपंच और पारिमू के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जाने की संभावना है।

Monika Jamwal

Advertising