दिल्ली कंझावला केस: पीड़ित युवती को 12 KM घसीटने वाली बलेनो कार का मालिक आशुतोष अरेस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 08:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से पीड़िता का एक्सीडेंट हुआ वे बलेनो कार आशुतोष की ही है। आशुतोष ने ही अंजलि केस के आरोपी अमित को कार चलाने के लिए दी थी, जबकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है।

 

अमित को बचाने के लिए आरोपी ने झूठ बोला था कि कार वह चला रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस को सबूत मिले हैं कि कार दीपक नहीं अमित चला था जिसने 12 किमी तक अंजलि को घसीटा। 

 

बता दें कि अंजलि का शव 1 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर नग्न अवस्था में मिला था। इससे थोड़ी दूर पर पुलिस ने अंजलि की दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी बरामद की थी। पुलिस के मुताबिक, अंजलि का कार से एक्सीडेंट हुआ था, इसके बाद उसका पैर कार के अगले पहिए में फंस गया जिससे पीड़िता 12 किमी तक दिल्ली की सड़कों पर घसिटती रही थी और उसकी मौत हो गई।

 

पुलिस ने बलेनो कार को भी बरामद किया था, जिससे एक्सीडेंट हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन) को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी पांच नहीं सात थे जिनमें से एक आशुतोष भी है जिसने यह जानते हुए भी अपनी कार अमित को दी कि उसके पास लाइसेंस नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News