इंफाल बम विस्फोट में एक की मौत , तीन घायल

Sunday, Nov 20, 2016 - 10:25 PM (IST)

इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज सिलसिलेवार बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहला विस्फोट शहर के सिंगजामेई स्थित इबोयाइमा अस्पताल के पास हुआ। विस्फोट के समय वहां खड़े विनोद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के पास खड़े कुछ वाहन भी विस्फोट की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अन्य बम विस्फोट राज भवन के समीप डिफेंस विंग के पास हुआ जिससे वहां पर तैनात असम राईफल का एक जवान घायल हो गया। एक अन्य घटना में संदिग्ध आतंकवादियों ने पूर्वी इंफाल के पास आकाशवानी कार्यालय के बाहर दो हथगोले फेंक दिए ,जिसकी चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।

इस घटना में परिसर के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आकाशवाणी भवन का कुछ भाग भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। कल शुरू होने वाले संगाई पर्यटन उत्सव के मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने विस्फोट के दोषियों को पकडऩे के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया है।

Advertising