जम्मू-कश्मीर में एक करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य

Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:26 AM (IST)

साम्बा : वन विभाग साबा ने डिग्री कॉलेज साम्बा के सहयोग से साम्बा में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर चीफ कंजरवेटर डा. मोहित गेरा और डिग्री कॉलेज साम्बा की सुषमा महाजन मौजूद थी। इस दौरान सभी लोगों मिलकर साम्बा शहर सहित कॉलेज प्रांगन में पौधे लगाए और सभी लोगों को इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर बोलते हुए डा. मोहित गेरा ने कहा कि बरसात के मौसम में हमे लगातार पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा वातावरण पूरी तरह से सुरिक्षत बन सके।

वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर यू.टी. में एक साल में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर सुरेश रेई, रमेश कुमार, सैमुअल, सोमदत्त खजूरिया, नीरज भारु, माहम्मद सलीम मलिक, वाजिद रफीकी, आर.एस. जसरोटिया आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising