डेढ़ किलोमीटर रेल पटरी चुरा ले गए चोर, सरगना के पाकिस्तान भागने की आशंका

Friday, Mar 09, 2018 - 10:48 AM (IST)

भोपालः मध्य प्रदेश में कटनी और दमोह रेलवे स्टेशन पर पटरी चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जहां रेलवे अधिकारी सकते में हैं, वहीं सुरक्षा एजेंसियों के भी होश उड़ गए हैं। कुछ अज्ञात लोगों ने 1.6 किलोमीटर की रेल पटरियां चुरा लीं। वहीं अधिकारी इस बात पर हैरान हैं कि वे लोग इतनी भारी-भरकम पटरियों को उखाड़कर ले कैसे गए। गनीमत ये रही कि पटरियां उखाड़े जाने के बाद इस रूट से कोई ट्रेन नहीं गुजरी। वर्ना कोई बड़ा रेल हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि चुराई गई पटरियों का कुल वजन 100 टन से भी ज्यादा हो सकता है।

आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का सरगना पाकिस्तान फरार हो गया है। अगर ऐसा हुआ तो यह सुरक्षा एजेंसी के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वहीं कहा जा रहा है कि पटरियों की स्टील को गलाकर उससे कुछ बनाना काफी महंगा है क्योंकि इस कीमत में तो नया स्टील खरीदा जा सकता है। पुलिस इसे किसी आम चोर का काम नहीं मान रही है। आम चोरों के पास ऐसे साधन नहीं होते और न ही इतनी राशि होती है कि वे स्टील को गलाने व उससे कुछ बनाने का काम कर सकें। इस मामले में आरपीएफ ने सागर और जबलपुर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच कर रहे आरपीएफ अधिकारी रोहित चतुर्वेदी ने कहा कि चुराई गई पटरियों में से 60 फीसदी की रिकवरी हो गई है। हालांकि इसका मास्टमाइंड कौन है इसका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुराई गई पटरियों को इस्तेमाल करना भी चोरों के लिए आसान नहीं होगा।

Advertising