World Health Day: PM मोदी बोले- आज स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन

Thursday, Apr 07, 2022 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। यह उनकी कड़ी मेहनत है जिसने हमारे धरती को सुरक्षित रखा है। पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सिलसिलेवार कई ट्वीट किए और कहा कि सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट की शुरुआत 'आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥' श्लोक से की।

पीएम मोदी ने कहा कि सस्ती स्वास्थ्य सेवा पर हमारे ध्यान ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण बचत सुनिश्चित की है। साथ ही सरकार देश के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं पीएम जन औषधि जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। साथ ही हम समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए अपने आयुष नेटवर्क को भी लगातार मजबूत कर रहे हैं। बता दें कि दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की थी।

Seema Sharma

Advertising